जयपुर, 23 अक्टूबर (विसं): उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया को आमेर से टिकट मिलने के बाद उन्होंने प्रचार-प्रसार के पहले धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने का दौर शुरू किया है। पहले आमेर में और सोमवार को वह बांसवाड़ा के मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन करने पहुंचे। डॉ. पूनिया ने बताया कि मां के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली व बीजेपी के प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने की कामना की। पूनिया ने डूंगरपुर में साबला हरि मंदिर में भी दर्शन कर पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज का आशीष लिया। मौके पर पूनिया ने कहा कि 2023 में हम प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे और इसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर एक बार फिर नरेंद्र मोदी को पीएम की कुर्सी पर बैठाएंगे। इसके पहले पूनिया का आमेर में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत कर उन्होंने कन्या भोज में भी हिस्सा लिया।
2023-10-23