भीलवाड़ा । आठवीं कक्षा की एक छात्रा के पीने के पानी की बोतल में समुदाय विशेष के तीन युवकों द्वारा यूरिन मिलाने व बैग में प्रेम-पत्र लिखकर रखने के बाद लुहारिया में सोमवार को हुये उपद्रव को लेकर मांडल पुलिस ने दोनों समुदायों के नामद 79 लोगों सहित अन्य 200-250 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही आठ लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है, इनमें एक ऐसा व्यक्ति भी शामिल है, जो पूर्व में पाबंद होने के बावजूद शांतिभंग कर रहा था। प्रकरण की जांच पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर को सौंपी गई है। बता दें कि इससे पहले छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर स्कूल प्रिंसीपल की रिपोर्ट पर तीन नामजद छात्रों के खिलाफ सोमवार रात को केस दर्ज हो चुका है।
मांडल पुलिस के अनुसार, लुहारिया में सोमवार को हुये पथराव व सरकारी जीप में तोडफ़ोड़ को लेकर थाना अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर किया गया है। इसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी वर्मा लुहारिया स्कूल पहुंचे। जहां लुहारिया चौकी का जाब्ता मौजूद था। तहसीलदार, सीबीईओ मांडल भी वहां आये। सुबह सवा आठ बजे स्कूल के बाहर गांव के लगभग 125-150 ग्रामीण एकत्रित हो गये । दस-बारह लोगों को स्कूल के अंदर ले जाकर वार्ता की गई। जिन्होंने प्रिंसीपल व अन्य शिक्षकों के स्थानांतरण सहित अन्य मांगे रखी गई। इन मांगों को मान लिया गया। इसी दौरान स्कूल के बाहर लगभग 200-250 युवक एकत्रित हो गये तथा नारेबाजी करते हुवे स्कूल के बाहर से रवाना होकर बस स्टेण्ड पर पहुंचे। इनमें से कुछ लोगो ने अपने हाथो में लकडिया व लोहे के सरिये ले लिये तथा बाजार की दुकाने ंबन्द करवा दूसरे समुदाय की बस्ती की ओर बढने लगे, जिन्हे पुलिस जाप्ता की सहायता से रोका गया । प्रतिक्रिया स्वरुप दूसरे समुदाय के लोग घरो से निकल कर एकत्रित हो गये। भीड से समझाईश की गई , लेकिन लोग नही माने तथा उतेजित होकर नारेबाजी कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने लगे । कुछ समय बाद मौके पर एएसपी घनश्याम शर्मा , एएसपी पीटीएस किशनगढ़ लोकेश त्रिपाठी , डीएसपी मांडल कन्हैया लाल,एस डी एम माण्डल ,तहसीलदार माण्डल , डीएसपी आसींद लक्ष्मण राम सहित अन्य अधिकारी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये और भीड़ में शामिल लोगों से समझाइश की। लेकिन उतेजित भीड नही मानी । पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर व मणिराज सिहं भी आये जिनके द्वारा भी भीड को समझाईश कर प्रशासन द्वारा सारी मांगे मान लेने की बात कही और घर जाने के लिए कहा, जिस पर भीड़ में शामिल लोग छात्रा की बोतल में यूरिन मिलाने वालों को मौके पर लाने व उन्हें यूरिन पिलाने की मांग करने लगी। इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोग पत्थर फैंकने लगे। एक युवक ने दुकान में लगे सीसी टीवी केमरे तोड़ दिये। प्रतिक्रिया स्वरुपदूसरे समुदाय की बस्ती की ओर से भी पत्थर व ईटें फेंकी गई । पुलिस ने भीड़ को हटाया। दोनों तरफ से फैंके गय पत्थर से पीटीएस कमांडेंट की सरकारी बोलेरो जीप का का शीशा टूट गया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों समुदायों के 79 लोगों को नामजद करते हुये प्रकरण दर्ज कर लिया। इसकी जांच पुर थाना प्रभारी को सौंपी गई।
2023-08-01