सांगोद विधायक ने किया लव-कुश वाटिका का लोकार्पण

Share:-

लव कुश वाटिका का लोकार्पण

कोटा 2 अक्टूबर :। मुख्यमंत्री बजट घोषणा अंतर्गत अनंतपुर क्षेत्र में वन विभाग द्वारा विकसित की गई लव कुश वाटिका का लोकार्पण सोमवार को किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में सांगोद विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर मुख्य अतिथि, अध्यक्षता संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लाडपुरा पंचायत समिति प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू थे। इस अवसर पर सीसीएफ महेश गुप्ता एवं डीएफओ मुकुंदरा बीजू जॉय उपस्थित रहें।
लव कुश वाटिका के लोकार्पण के साथ ही यहां पक्षी घर का शिलान्यास भी किया गया।

लोकार्पण के बाद अतिथियों ने लव कुश वाटिका का अवलोकन किया। इस अवसर पर वनकर्मी शहीद वाटिका में शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा श्रेष्ठ कार्य करने वाले 21 वनकर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
डीसीएफ जय राम पांडे ने बताया कि इस अवसर पर बटरफ्लाई वाटिका में 15 प्रकार की जातियों का लार्वा भी अतिथियों द्वारा इंट्रोड्यूस किया गया। लव कुश वाटिका में सर्वधर्म वाटिकाएं विकसित की गई है जिनमें नवग्रह, नक्षत्र, पंचवटी, तीर्थंकर, धनवंतरि, कुरीन, गुरु, बौद्ध को समर्पित वाटिकाएं बनाई गई है। पुष्प और फल वाटिका भी विकसित की गई है ।

इनके अलावा पर्यावरण चेतना गैलरी, वन औषधि गैलरी, वेट लैंड, बटरफ्लाई वाटिका, बाल वाटिका भी खास आकर्षण है। उन्होंने बताया कि इस वाटिका में दुर्लभ 200 जड़ी बूटियां के पौधे रोपे गए हैं तथा इनके संरक्षण के लिए नर्सरी भी विकसित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *