जोधपुर। लव पार्टनर कंपनी के लुभावने ऑफर के चक्कर में आए एक अधेड़ को एक युवती और उसके साथियों ने डरा धमका कर रुपए की वसूली कर ली। हनी ट्रैप का शिकार बने इस अधेड़ ने अब बनाड़ थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में जाजीवाल कल्ला निवासी रामचन्द्र जाट ने पुलिस को बताया कि 28 अप्रेल को मोबाइल पर उसके फोन आया और लव पार्टनर कंपनी से जुडऩे का ऑफर दिया गया। उसने यस कर दिया और बाद में तीस सितंबर तक उसके पास फोन आते रहे। इसी दौरान इस ग्रुप की कोटायम केरल निवासी एक युवती कोमल और उसके सहयोगियों ने बाद में उसको बदनाम करने की धमकी देकर वसूली करनी शुरू कर दी। आखिर परेशान होकर उसने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
2023-10-14