पाली 25 जुलाई ओम वैष्णव मंगलवार सवेरे शहर के जोधपुर रोड स्थित घुमटी के निकट पुत्री के दूसरी जाति के युवक से शादी करने से आहत होकर अधेड़ माता-पिता ने जोधपुर-रतलाम ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सदर थाना पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर दोनों के शवों को क़ब्ज़े में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ।हादसे के चलते ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रही । पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा है कि हमारी बेटी ने लव मैरीज कर ली। इससे मैं और मेरी पत्नी आहत होकर सुसाइड कर रहे है। हमारे बेटे को पुलिस-प्रशासन परेशान नहीं करें। रिश्तेदार मेरे प्यारे बेटे का ध्यान रखें।जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी मीरा-अशोक की पुत्र ने दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह कर लिया। जिसको लेकर माता-पिता ने युवती से प्रेम विवाह नहीं करने को लेकर कई बार समझाइश का प्रयास किया। लेकिन, पुत्री अपनी जिद पर अड़ी रही।इससे आहत होकर मंगलवार को माता मीरा व पिता अशोक ने जोधपुर रोड स्थित घुमटी के निकट जोधपुर-रतलाम ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। शव पुरी तरह से कटकर बिखर गए। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे ट्रैक पर खड़ी रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। मृतक सब्जी मंडी में सब्जी का ठेला लगाते थे। बता दे कि जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर से सुबह 8: 5 मिनट पर रवाना होती है। जो पाली 9:10 बजे सुबह पहुंचती है। मंगलवार को ट्रेन जोधपुर रोड घुमटी के निकट पहुंची ही थी कि इस दौरान दोनों पति-पत्नी ट्रेन के आगे कूद गए । जानकारी के मुताबिक़ इमृतक की बेटी ने एक दूसरे युवक से लव मैरीज कर ली थी। सोमवार को वह SP के सामने पेश हुई। यहां समझाइश के लिए दोनों मृतक मां व पिता पहुंचे लेकिन उनकी बेटी ने उनकी एक बात भी नहीं सुनी। लाख समझाइश के बाद भी वह अपने माता-पिता के साथ वापस घर लौटने को तैयार नहीं थी। ऐसे में पुलिस को उसकी इच्छानुसार युवक के साथ भेजना पड़ा ।
2023-07-25