-हथियार के साथ फोटो मिले, टीम ने पीपाड़ में किया सर्च
जोधपुर, 17 मई : एनआईए टीम ने लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे अरविंद विश्नोई को बुधवार सुबह उसके घर से पकड़ा और थाने में पूछताछ की गई। वहीं एक टीम ने पीपाड़ में भी सर्च किया।
मंडोर थाना क्षेत्र में 8 मील निवासी अरविंद विश्नोई ने एनआईए को बताया कि उसका एक कनेक्शन पीपाड़ में भी है। ऐसे में एक टीम को पीपाड़ रवाना किया गया। लॉरेंस से कनेक्शन पर अरविंद की मां सुलोचना का कहना है कि वह मजदूरी करता है। रोज सुबह मजदूरी के लिए निकलता था। बुधवार सुबह टीम आई और उसे उठाकर ले गई। मां का कहना है कि अगर लॉरेंस से दोस्ती होती तो यह काम नहीं करता। अरविंद की मां ने बताया कि टीम सुबह आई तो आईडी मांगी। जैसे ही आईडी दिखाई वे अरविंद को ले गए। इधर टीम की पड़ताल में अरविंद के हथियारों के साथ कुछ फोटो भी मिले हैं। हालांकि टीम लॉरेंस कनेक्शन को लेकर अब भी पूछताछ कर रही है।