नकली पिस्टल दिखाकर लूट के मामले में तीन गिरफ्तार

Share:-


उदयपुर, 03 अक्टूबर(ब्यूरो): शहर के आइस फैक्ट्री क्षेत्र में व्यापारी को नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अंबामाता थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 11 निवासी कारोबारी श्रीचंद कपूर सोमवार देर शाम कपड़े की दुकान ‘कजरी आर्ट’ को बंदकर एक्टिवा से घर लौट रहा था। इस बीच आइस फैक्ट्री के पास उसे बिना रजिस्ट्रेशन वाली मोटरसाइकिल पर मिले तीन बदमाशों ने बाइक से टक्कर मारी। जिसके बाद उससे मारपीट की तथा नकली पिस्टल दिखाकर कारोबारी के गले से उसकी पहनी चांदी की चेन खीच ली तथा पर्स छीन लिया। जिसमें आठ हजार रुपए नकद, आधार कार्ड तथा अन्य जरूरी दस्तावेज थे। इसी तरह उन्हीं तीन बदमाशों ने शक्तिनगर स्थित आउटफिट एक्सेल नामक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में नकली पिस्टल दिखाकर लूट का प्रयास किया। दुकानदार के शोर मचाने पर तीनों बदमाश भाग निकले थे। इसकी सूचना पुलिस को लगी। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मंगलवार सुबह बिना नंबर की बाइक से घूम रहे सज्जननगर ए ब्लॉक अंबामाता निवासी इदरीस उर्फ छोटू पुत्र युसूफ खान, गरीब नवाज कॉलोनी मल्लातलाई निवासी फरदीन उर्फ बुग्गी पुत्र ताज मोहम्मद शेख तथा टीचर्स कॉलोनी अंबामाता निवासी करण सेन पुत्र राकेश सेन को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की तो उन्होंने दोनों वारदातें करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनसे लूटी गई चांदी की चेन तथा उपयोग में ली गई बाइक जब्त कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे के लिए उन्होंने शक्तिनगर क्षेत्र में दुकान में लूट का प्रयास किया था। उनके पास पिस्टलनुमा लाइटर है, जिससे डरा—धमकाकर उन्होंने दुकानदार से पैसे छीनने की कोशिश की थी। बताया गया कि इनमें से मल्लातलाई निवासी 25 वर्षीय फरदीन उर्फ बुग्गी अंबामाता थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ लूटपाट, मारपीट, चोरी आम्र्स एक्ट, हत्या का प्रयास, मारपीट तथा छेड़छाड़ के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *