बंदूक की नौकर पर शराब गोदाम से 5 लाख की शराब लूटी

Share:-

सेल्समैन के हाथ पैर बांधने के बाद करीब 5 लाख रुपए की शराब पिकअप गाड़ी में भरकर फरार………

जयपुर जिले के कालाडेरा थाना इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने शराब गोदाम में लूट की वारदात को अंजाम दिया। पिस्तौल के जोर पर सेल्समैन के हाथ पैर बांधने के बाद करीब 5 लाख रुपए की शराब पिकअप गाड़ी में भरकर फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने शराब गोदाम का दरवाजा खटखटाया। इस दौरान सेल्समैन बाहर निकला तो उन्होंने उसे दबोच लिया। उसके हाथ पैर बांध दिए और सिर पर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद बदमाश गोदाम से करीब 5 लाख रुपए की वाइन की पेटियां पिकअप में भरकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारी ने घटना की जानकारी कालाडेरा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। गोविन्दगढ़ सीओ बालाराम चौधरी और कालाडेरा थाना प्रभारी रामपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।कालाडेरा प्रभारी रामपाल शर्मा ने बताया कि शराब गोदाम के संचालक शंकर लाल मीणा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि देर रात सेल्समैन गोदाम पर सो रहा था इसी दौरान पिकअप में सवार होकर आए बदमाश शराब की पेटियां भरकर फरार हो गए। लूटी गई शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। अभी मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *