पेट्रोल पंप से 5 लाख रुपये लूट ले भागे बदमाश, बाइक से आये थे नकाबपोश, फैली दहशत

Share:-

भीलवाड़ा । कोटड़ी कस्बे के एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश 5 लाख 10 हजार रुपये रखा बैग लूट ले गये। इससे पहले बाइक सवार बदमाशों ने पंप से रुपये जमा कराने बैंक जा रहे सेल्समैन की बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद नीचे गिरे सेल्समैन से नकदी रखा बैग लूटकर फरार हो गये। इस वारदात से कस्बे में दहशत फैल गई। वहीं पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं भीलवाड़ा, शाहपुरा सहित आस-पास के जिलों में भी नाकाबंदी करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार, कोटड़ी कस्बे में जहाजपुर रोड़ स्थित रायमल बुधमल पेट्रोल पंप का कर्मचारी महेंद्र गुर्जर मंगलवार दोपहर पेट्रोल पंप से 5 लाख 10 हजार रुपये बैग में रखकर एसबीआई बैंक में जमा कराने के लिए बाइक से रवाना हुआ।
सेल्समैन कोटड़ी बस स्टैंड के नजदीक पहुंचा ही था कि बिना नंबरी स्पेलेंडर बाइक से आये दो बदमाशों ने सेल्समैन की बाइक को टक्कर मार दी। इसके चलते सेल्समैल महेंद्र नीचे गिर गया। दोनों बदमाश, सेल्समैन से नकदी रखा बैग छीन कर जसवंतपुरा-मालीखेड़ा की और भाग निकले। उधर, बताया गया है कि पंप संचालक श्रीकल्याण ने भी बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश भाग निकले। फिल्हाल ये बदमाश पकड़े नहीं जा सके। दोनों बदमाश मुहं पर साफी बांधे हुये थे। इस वारदात से पंपकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोटड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुये बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। बदमाशों को पकडऩे के लिए भीलवाड़ा, शाहपुरा सहित आस-पास के जिलों में नाकाबंदी करवाई गई है।

सूने घर से 4 लाख, 25 तोला सोना और 3.50 किलो चांदी के जेवर चोरी, गृहस्वामी दूसरे मकान पर जागरण में था, ग्रामीणों में दहशत
भीलवाड़ा मुकेश राठी। चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में भीलवाड़ा पुलिस नाकाम साबित हो रही है। ये ही वजह है, जिससे की चोर बेखौफ होकर वारदात-दर-वारदात को अंजाम देकर आमजन के खून-पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात को चोरों ने आधा माला इलाके में एक सूने मकान के ताले तोड़कर अंजाम दिया। चोर यहां से चार लाख रुपये की नकदी, 25 तोला सोना और साढ़े तीन किलो चांदी के जेवरात चुरा ले गये। इस बड़ी चोरी के बाद ग्रामीणों में दहशत है। वहीं गृहस्वामी ने चोरी का मामला गुलाबपुरा थाने में दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, हुरड़ा रोड़ वार्ड नंबर 34 आधामाला निवासी लक्ष्मण पुत्र रघुनाथ रैगर के सूने मकान को चोरों ने रात्रि में निशाना बनाया। दरअसल, लक्ष्मण रैगर के वहां दो मकान है। बीती रात उसके दूसरे मकान पर रात्रि जागरण का कार्यक्रम था। लक्ष्मण, परिवार सहित रहवासी मकान के ताले लगाकर दूसरे मकान पर रात्रि जागरण में चला गया। रात साढ़े तीन बजे जब गृहस्वामी लक्ष्मण, अपने रहवासी मकान पर गया तो उसे मेन गेट का ताला टूटा मिला। सभी कमरों के ताले भी चटकाये हुये थे। सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद लक्ष्मण ने सार-संभाल की तो आलमारी से चार लाख रुपये नकद, 25 तोला सोना और 3 किलो 500 ग्राम चांदी के जेवरात नहीं मिले। इसके बाद लक्ष्मण ने आस-पास के क्षेत्र में चोरों की तलाश भी की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। लक्ष्मण ने गुलाबपुरा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी। उधर, चोरी की इस बड़ी वारदात से क्षेत्र के लोग सहम उठे। लोगों में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *