जोधपुर। गाड़ी खरीदने के बहाने घर पर बुलाकर बंधक बनाकर सोने की चेन लूटने का मुकदमा डांगियावास थाने में युवक ने दर्ज कराया।
डांगियावास थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया जालमसिंहजी का हत्था हगाल ओम नगर रावत फाटक के पास रहने वाले देवेन्द्रसिंह उर्फ मनु ने पुलिस को बताया कि सात अक्टूबर को आरोपी ओमाराम विश्नोई और उसके पुत्र विष्णु विश्नोई ने उसको अपनी गाड़ी बेचने के बहाने घर पर बुलाया और वहां पर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और गले में पहनी सोने की चेन डरा धमका कर छीन ली।
2023-10-11