स्कूटर सवार महिला का नकाबपोश बाइकर्स झपट ले गये आईफोन व नकदी रखा पर्सं

Share:-


भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में आतंक का पर्याय बन चुके बाइक सवार लुटेरे ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कभी चेन तो कभी पर्स झपट कर ये बदमाश बेखौफ होकर निकल जा रहे हैं। इन बदमाशों ने एक कंपनी की महिला सेक्रेटरी (सीएस) का नकदी व आईफोन रखा पर्स झपट लिया। वारदात अजमेर चौराहे के आगे हुई। इसे लेकर सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि आरसी व्यास कॉलोनी निवासी और टेक्सटाइल मार्केट स्थित एक कंपनी में कंपनी सेक्रेट्री के पद पर कार्यरत आंचल पत्नी अक्षय टोंगिया स्कूटर पर सवार होकर सुबह 11 बजे घर से कंपनी कार्यालय जा रही थी। इस दौरान अजमेर चौराहे के आगे बड़ौदा बैंक के सामने पहुंचने पर बाइक से आये तीन बदमाश, स्कूटर पर टंगा उसका पर्स झपट कर फरार हो गये। यह बदमाश अपने चेहरे सफेद कपड़े से ढके हुए थे। बदमाशों की उम्र 25 साल बताई गई है।पुलिस ने बताया कि पर्स में 400-500 रुपये की नकदी, आईफोन घर की चाबियां और बैंक की तीन चेकबुक थी। आंचल के साथ हुई इस वारदात को लेकर सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बता दें कि ऐसी ही एक वारदात गत दिनों निजी अस्पताल की महिला डॉक्टर परवीन बानू के साथ हो चुकी है। बाइक सवार इन बदमाशों ने आरसी व्यास कॉलोनी में स्कूटर पर अस्पताल से घर जाते समय इस डॉक्टर का पर्स झपट लिया। इससे वह असंतुलित होकर स्कूटर सहित गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *