चौमूं में दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट की वारदात

Share:-

ट्रॉली बैग लेकर बदमाश फरार, मकान मालिक के मुंह पर लगाई टेप

जयपुर जिले के चौमूं थाना इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक मकान में लूट की घटना होने के बाद दहशत का माहौल है। मामला चौमूं शहर के भोजलावा रोड स्थित लक्ष्मी विहार कॉलोनी का है, जहां पर एक कार में सवार होकर 4 लोग आए और घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही घर में रह रहे श्रवण कुमार अग्रवाल बाहर आए तो पूछा आंटी कहां पर है। इतनी ही देर में घर में घुसे लोगों ने श्रवण कुमार को दबोच लिया और मुंह पर टेप लगा दी। घर में रखे तीन ट्रॉली बैग उठाकर गाड़ी में डालकर फरार हो गए।लक्ष्मी विहार कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार अग्रवाल पुत्र चौथमल अग्रवाल के घर एक कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। इसके अलावा घर में अन्य सामान को हाथ भी नहीं लगाया। इधर मामले की सूचना मिलने पर एसीपी कैलाश जिंदल और चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली।

थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक घर में लूट होने की सूचना मिली थी, पुलिस टीम मौके पर पहुंचा है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना करके आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की प्रथम दृष्टिया जांच में प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा मामला होने की बात भी सामने आ रही है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। इलाके में नाकाबंदी भी करवाई गई है। करीब 7 दिन पहले श्रवण अग्रवाल का रिश्तेदार तीन बैग रखकर गया था। उन्हीं बैगों को बदमाश ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *