नशीला पदार्थ खिलाकर बंधक बनाते हुए लाखों रुपये के ज़ेवरात लूट

Share:-

पाली 26 अगस्त शहर के बापू नगर विस्तार में शनिवार को दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शॉप पर अज्ञातों ने व्यापारी को नशीला पदार्थ खिलाकर बंधक बनाते हुए लाखों रुपये के ज़ेवरात लूट कर फ़रार हो गए हैं । लुटेरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए । बेहोश हुए व्यापारी को बांगड अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस के आलाधिकारी मौक़े पर पहुँचे । लुटेरों की तलाश में शहर भर में नाकाबंदी कराई गई है । ग़ौरतलब रहे की दो वर्ष पूर्व भी यहाँ लूट की वारदात हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है । मिली जानकारी के मुताबिक़ पाली शहर के बापूनगर विस्तार स्थित माता राणी भटियाणी ज्वेलर्स में शनिवार दोपहर दो से तीन बजे के बीच यह वारदात हुई है । दुकान के आगे का शटर बंद था और पीछे के दरवाजे पर दो युवक आए। उन्होंने खुद को बैंककर्मी बताते हुए दरवाजा खुलवाया। अंदर घुसते ही बदमाशों ने स्वर्णकार किशन सोनी (40) को रूमाल पर लगा कुछ नशीला पदार्थ सुंघाया और बंधक बना कर हाथ-पैर बांधे, गले पर टेप बांधी और दुकान में रखे सोने के गहने और सीसीटीवी कैमरे चोरी कर चंद मिनटों में फरार हो गए। कुछ देर बाद किशन सोनी लड़खड़ाते हुए गेट तक आए। उनकी आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले संजय सोनी बाहर आए और उनकी हालत देख उन्हें तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी जिनकी मदद से बांगड़ अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज जारी है। घटना के समय किशन सोनी शॉप में अकेले ही थे। उनके पास काम करने वाले दोनों कारीगर दुकान में नहीं थे । किशन सोनी की पत्नी ने बताया कि एक दोस्त के यहां सामाजिक प्रोग्राम होने पर उनके पति ने आज घर पर खाना नहीं खाया था। दोपहर करीब डेढ़-दो बजे शॉप पर गए थे। वे सामाजिक कार्यक्रम में बाहर गई हुई थीं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर दुकान पहुंचीं।या है। लूट की इत्तला मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई है। आस-पास के मकानों के CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। लूट की वारदात के शिकार हुए व्यापारी की हालत सही नही होने के कारण पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि लुटेरों की संख्या कितनी थी वह कितना माल अपने साथ ले गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *