चाकु मारने की धमकी देकर ब्रेजा कार लूटी , 1 हार्डकोर सहित दो आरोपी गिरफ्तार , कार बरामद

Share:-

आबूरोड, 6 जून (ब्यूरो): पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व शहर के रीको क्षेत्र में चाकू की नोक पर हुई ब्रेजा कार लूट के मामले का खुलासा किया गया है। इस मामले में कार लूटकर फरार हुए 2 शातिर आरोपियों को आवल गांव की पहाड़ियों से गिरफ्तार कर लूटी गई कार को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार मेरूसिंह डाबी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गत 4 जून को वह शहर के रीको कॉलोनी स्थित इरफान की गैराज पर अपनी ब्रेजा कार की रिपेयरिंग करवाने के लिए गया हुआ था। उस दौरान प्रेमनगर, गांधीनगर पीएस आबूरोड शहर निवासी प्रशांत गुर्जर पुत्र महेन्द्र गुर्जर, वासडा पीएस आबूरोड रीको निवासी जसपाल सिंह पुत्र जब्बरसिंह तथा भरतसिंह मोटरसाइकिल लेकर वहां आए तथा उसकी कार में बैठकर जाने लगे। इस पर जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू दिखाकर मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी उसकी ब्रेजा कार लेकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। कई स्थानों पर दबिश के बाद दो आरोपियों को आवल की पहाडीयों से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। ब्रेजा कार को बरामद कर लिया गया है। इस मामले में वांछित तीसरे आरोपी भरतसिंह की तलाश जारी है।

आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज है कई मामले
आरोपी प्रशांत गुर्जर के खिलाफ आबूरोड शहर थाना सहित 3 थानों में 5 तथा जसपलसिंह के खिलाफ 2 मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी जसपालसिंह आला दर्जे का शराब तस्कर है तथा गुजरात राज्य में गुजरात पासा एक्ट मे 03 माह का कारावास से निरूद्ध किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश कर रहे हैं। उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *