पावटा, 02 मई, श्रीकांत मिश्रा।
प्रागपुरा पुलिस ने 5 मई रात्रि को धर्मकांटे पर हुई तीन लाख रूपये की लूट में वांछित चल रहे आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि 6 मई को परिवादी भूपेन्द्र सिंह ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया की 5 मई की रात अज्ञात बदमाश मेरे जगदम्बा धर्मकांटा कारोली पर आए तथा तीन लाख रूपये लूट कर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने अथक प्रयास करते हुए शुक्रवार को घटना में वांछित आरोपी गौरव प्रजापत उर्फ गोलू पुत्र परमानंद प्रजापत निवासी बामड़ा थाना शेखपुरा जिला भिवाड़ी अलवर को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
2023-06-02