उदयपुर, 13 मई(ब्यूरो)। आम आदमी पार्टी द्वारा जालंधर लोकसभा सीट सुशील कुमार रिंकू ने 58 हजार से अधिक मतों से जीतने व उत्तर प्रदेश में निगम चुनावों में तीन सीट जीत कर दस्तक देने पर आज पार्टी द्वारा शास्त्री सर्कल पर मिठाई बाँटकर जश्न मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड, बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रकाश भारती, कार्यालय प्रभारी राहुल सेनानी, जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली, शहर बलोक अध्यक्ष दलपत बातरा, ग्रामीण ब्लोक अध्यक्ष हीरालाल पारगी, सोशल मीडीया प्रभारी संदीप चौहान, आयोजन प्रभारी प्रवीण व्यास ने आम जन व कार्यकर्ताओ को मिठाई बाँटकर जश्न मनाया।
2023-05-13