पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की
जोधपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने बाबा के जयकारों के बीच लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए, चादर चढ़ाई और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली, सुखसमृद्वि और मानव कल्याण के लिए मंगल कामना की।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पुजारी अरुण छंगाणी ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई एवं बाबा की पवित्र झारी का जन आचमन करवाया तथा प्रसाद दिया। यहां पर गादीपति भोमसिंह तंवर एवं रामदेवरा सरपंच समन्दरसिंह तंवर ने माला पहनाई। बिरला ने मंदिर परिसर में कतारबद्व खड़े बाबा के भक्तजनों के पास गए एवं उनका अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने बाबा रामदेव मंदिर समिति द्वारा मेलार्थियों के लिए संचालित की जा रही नि:शुल्क भोजनशाला का अवलोकन किया। यहां पर गादीपति तंवर व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण कर, साफा पहना कर तथा शॉल ओढाकर कर सम्मान किया एवं बाबा की तस्वीर भेंट की। यहां पर स्वामी प्रतापपुरी महाराज, समाजसेवी नारायणसिंह तंवर, उपखण्ड अधिकारी पोकरण गोपाल परिहार भी उपस्थित रहे। लोकसभा अध्यक्ष को अमरसिंह तंवर ने उनके द्वारा लिखित पुस्तक श्री रामदेव रामायण भेंट की।
2023-09-12