आबूरोड लोक अदालत में आपसी राजीनामा से 767 प्रकरणों का निस्तारण, 4.13 करोड़ रुपए के अवार्ड पारित

Share:-

इसमें राजस्व मामलो के कुल 14441 प्रीलिटिगेशन एवं बैंक तथा अन्य वसूली 600 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

आबूरोड, 9 सितंबर (ब्यूरो): विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में तालुका आबूरोड के अपर जिला एवं सेशन न्यायालय एक, दो, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें 2475
मामलों को चिन्हित कर आपसी राजीनामा के आधार पर कुल 767 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। चिन्हित किए गए मामलों में न्यायालय में विचाराधीन एमएसीटी व सिविल प्रकरणों धन वसूली पारिवारिक विवाद, 138 एनआई एक्ट एगवी एक्ट व आईपीसी के राजीनागा योग्य मामलों को रखा गया। इसी प्रकार प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों में टेलीफोन, बिजली, पानी के लम्बित बिलो एवं बैंक वसूली के प्रकरणों को चिन्हित कर 767 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। निस्तारित प्रकरणों में सिविल प्रकृति के 48 मामलो को आपसी राजीनामा से निस्तारित किया गया। आबूरोड न्यायालय के कुल चिन्हित प्रकरणों 1875 प्रकरणों मे से न्यायालय में लम्बित 59 मोटर दुर्घटना प्रकरणों, चैक अनादरण के 11 मामले, घरेलू हिंसा 31 व अन्य सिविल मामलों के 48 मामले तथा 18 दाण्डिक शमनीय प्रकरणो में करीब 4 करोड 13 लाख 31358 रुपए की राशि के संबंध में आपसी समझौता एवं राजीनामा करवाकर आवर्ड पारित किए गए। इसी प्रकार राजस्व लोक अदालत में राजस्व मामलो के कुल 14441 प्रीलिटिगेशन एवं बैंक व अन्य वसूली 600 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उपखण्ड कार्यालय एवं तहसीलदार आबूरोड कार्यालय के कर्मचारीगण एवं न्यायालय के कर्मचारी श्री अमित कुमार गोयल, बीसाराम रोन, श्रीमती बेला, बाबूलाल मीणा, रवि, दिनेश, सुमित बंजारा, प्रदीप शर्मा, पूजा मीणा, सहायक कर्मचारी सतनलाल, अमृतलाल, लेखराज, खुशाल जलील, मैन वीथ मशीन प्रवीण बामणिया का सराहनीय योगदान रहा । इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला सेशन न्यायाधीश संख्या एक श्रीमति ग्रीष्मा शर्मा एवं श्रीमती आशा चौहान सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेट आबूरोड ने बताया कि इस लोक अदालत मे बैंच सदस्य उपखंड अधिकारी अधिवक्ता सदस्य मोहम्मद जुनैद, धीरज दवे एवं तालुका विधिक सेवा समिति सचिव बीसाराम सेन, अध्यक्ष बार मंडल आबूरोड सुरेन्द्रसिंह, अपर लोक अभियोजक हसीब अहमद, जितेन्द्र सुराणा, जनक पंडित, ओमप्रकाश प्रजापत, आरिफखान, विपिन शर्मा, प्रदीप सक्सैना, महेन्द्र परिहार, सोहन सेन, शंकरलाल बारोठ, विक्रम अग्रवाल, दिनेश खण्डेलवाल, श्रवणसिंह देवडा, सुनील कुमार पैनल अधिवक्ता भावाराम एवं ज्योति प्रकाश देवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *