नवलगढ़ । नवलगढ़ उपखण्ड के लोहार्गल तीर्थ स्थल पर गुरुवार को सूर्य कुंड में स्नान करने लाखो लोग पहुंचे अल सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरू हो गयी थी बाबा मालकेतु के जयकरो के साथ लोग आगे बढ़ रहे थे गुरुवार सुबह सूर्यकुंड में लाखों लोगों ने डुबकी लगाई। बुधवार को रात भर धर्मशालाओं और मंदिरों में जागरण हुए जिसमें अनेक कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए। गुरुवार को अलसुबह ही लोग सूर्यकुंड में स्नान कर अपने घरों की ओर लौट रहे थे। अब की बार महिलाओं की संख्या में इजाफा अधिक देखा गया हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार परिक्रमार्थियों की भीड़ कम देखी गई। सात दिन तक परिक्रमा देने के बाद अमावस्या को मुख्य स्नान करने की परंपरा है। ऐसे में स्थानीय गांवों के लोग बड़ी संख्या में मेला देखने पहुंचते है मगर इस बार चुनावी साल होने तथा खरीफ फसल की लावणी के कारण लोग कम आये। पिछले डेढ़ महीने से बारिश नहीं होने से किसानों की फसल भी समय से पहले सुख जाने से चिंतित लोग भी मेला देखने नहीं आये यह भी बड़ा कारण है। मेले के दौरान पुलिस की भी चाकचौबंद सुरक्षा देखी गई। मेले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, उपाधीक्षक आनन्द रॉव, प्रशिक्षु आरपीएस कृष्णराज, गोठड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक, मुकुंदगढ़ थाना अधिकारी सरदार मल जाट सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद देखे गए। मेले में धर्मशालाओं और मंदिरों में काफी भीड़ देखी गई मेले में जगह-जगह भण्डारे लगाए है।
2023-09-14