जोधपुर। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट में गुरुवार को स्व. सीडी बर्फीवाला के जन्मदिवस के उपलक्ष में लोकल सेल्फ गवर्नमेंट दिवस मनाया गया।
क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल ने स्व. सीडी बर्फीवाला की तस्वीर पर माला पहनाकर, दीप प्रज्जवलित किया गया। फायरमैन कोर्स प्रिंसिपल केएस राजपुरोहित ने स्व. सीडी बर्फीवाला का जीवन परिचय दिया। स्वच्छता निरीक्षक ने विद्यार्थियों को भविष्य में स्वच्छता को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल, फायरमैन कोर्स प्रिंसिपल केएस राजपुरोहित, सेनेटॅरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा कोर्स प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुरोहित, फायरमैन सीनियर सुपरवाइजर एसपी व्यास, फायरमैन कोर्स को-ऑर्डिनेटर धन्नाराम, डॉ. अनिरुद्ध, अरुण गौड़, तमन्ना चौहान, चंचल सांखला आदि उपस्थित रहे।
2023-08-31