लोन दिलवाने के लिए फर्जी पट्टा बनवाया,रुपए भी हड़पे। मामला दर्ज चंदवाजी थाना क्षेत्र के लबाना ग्राम पंचायत का मामला

Share:-

मानपुरा माचेड़ी चंदवाजी थाना क्षेत्र के लबाना में एक युवक से मकान का पट्टा बनवा कर लोन दिलाने के नाम पर रुपए हड़प लिए। व बाद में लोन देने वाले बैंक ने पट्टा ही फर्जी बताया तो युवक ने चंदवाजी थाने में फर्जी पट्टा गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।लबाना,अचरोल सहित आस पास में इन दिनों फर्जी पट्टा बनाने का गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्य लोगों को पट्टा बनाकर उस पर लोन दिलवाने तक की जिम्मेदारी ले रहे है। गिरोह द्वारा फर्जी पट्टा बनाकर लबाना निवासी एक युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित दीपक खण्डेलवाल ने मामले की एसपी ग्रामीण डाॅ राजीव पचार से गुहार लगाई है। जिसके बाद चंदवाजी थाना पुलिस ने अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने पर लबाना निवासी श्रीराम शर्मा ने उसके मकान का पट्टा बनवा कर लोन दिलवाने के लिए पप्पू खाती निवासी थौलाई से मुलाकात करवाई। इसके बाद पप्पू खाती ने पंचायत द्वारा पट्टा बनवा कर उस पर लोन दिलवाने के लिए 80 हजार रुपए तय किए। जिस पर पप्पू खाती ने 2 फरवरी 2023 को लोन पास होने की सूचना देकर कलेक्ट्रेट में फोटो खिंचवाने के लिए एक गवाह को साथ लेकर बुलाया। इस दौरान पप्पू खाती ने सरपंच व सचिव के अलावा लोन सिक्योरिटी के नाम पर 55 हजार नकद व करीब 98 हजार रुपए फोन पे के जरिए अलग अलग लोगों के खातों में ट्रांसफर करवा लिए तथा 10.50 लाख रुपए का लोन पास करवा दिया। इसके बाद 10 मार्च व 10 अप्रेल को पीड़ित ने 44 हजार 800 रुपए दो किश्तों के जरिए लोन कम्पनी में जमा करवा दिए।

18 अप्रेल को लोन कम्पनी के प्रतिनिधि ने फोन कर फर्जी पट्टा होने की जानकारी देते हुए पुलिस कार्रवाई की बात कही व जल्दी से लोन जमा करवाने को कहा। जिसके बाद पीड़ित ने लोन कम्पनी कार्यालय में जाकर लोन राशि जमा करवा एनओसी ले ली। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पप्पू खाती ने करीब 1 लाख 55 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फर्जी पट्टा गिरोह परेशान व्यक्ति चिन्हीत कर लोभ देकर बिना किसी परेशानी के पंचायत द्वारा पट्टा बनवा कर उस पर लोन दिलवाने का लालच देता है। लबाना के अलावा आस पास की ग्राम पंचायतों में पहले भी कई फर्जी पट्टे के मामले सामने आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *