उदयपुर, 13 जून(ब्यूरो)। आबकारी विभाग का फरार आरोपियों को काबू करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। जो आगामी 15 से 30 जून तक प्रदेश भर में चलेगा।
आबकारी आयुक्त की ओर से जारी आदेश में सभी जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिले में अभियान का नेतृत्व करते हुए फरार आरोपियों की जानकारी जुटाकर उनको काबू करने के लिए दबिश दें। अभियान में आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक एवं प्रहराधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश में कहा गया है कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते। ऐसा पाया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने विशेष अभियान के दौरान प्रदेश के सभी वृत्त एवं थानेवार प्रगति रिपोर्ट भी भेजने को कहा है।
2023-06-13