वन विभाग 25 हैक्टेयर एनक्लोजर, 1.85 करोड़ का बजट मंजूर
उदयपुर, 31 जुलाई( ब्यूरो)। झीलों की नगरी में आने वाले टूरिस्ट अब बायो पार्क घूमने आएंगे तो उन्हें शेर भी देखने को मिलेंगे। सेन्ट्रल जू अथोरिटी—सीजेडए ने बायो पार्क के पास लॉयन सफारी की मंजूरी देते हुए एक करोड़ 85 लाख रुपए का बजट भी मंजूर कर दिया है।
अब जल्द ही सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के समीप सज्जनगढ़ सेंचुरी से सटी वन विभाग की जमीन पर 25 हैक्टेयर भूमि पर एनक्लोजर बनाए जाएंगे, जहां शेरों को रखा जाएगा।
शुरू में रखे जाएंगे 4 शेर
उप वन संरक्षक—वन्यजीव शैतान सिंह का कहना है कि लॉयन सफारी का फिजिकल खाका तैयार करने के साथ टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शुरूआती दौर में बायो पार्क में 4 शेरों को रखा जाएगा। सीजेडए की अनुमति से शेरों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। बताया गया कि नए शेर जोड़े के रूप में लाए जाएंगे, ताकि शेरों का कुनबा भी बढ़ेगा।
शेर खुले, दर्शक होंगे पिंजरे में
उप वन संरक्षक ने बताया कि यहां लॉयन सफारी में शेर खुले में होंगे लेकिन दर्शकों को पिंजरे में ले जाकर शेर दिखाए जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से पर्यटकों को पिंजरे वाली जीप से ले जाया जाएगा। इसमें वन विभाग का गार्ड तैनात रहेगा।
जयपुर में है लॉयन सफारी लेकिन मार्केटिंग नहीं होने से पर्यटकों का टोटा
राजस्थान में प्रदेश की इकलौती लॉयन सफारी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में है। जो 36 हैक्टेयर में फैली है। इसकी शुरूआत अक्टूबर 2018 में की गई थी लेकिन सही तरह से मार्केटिंग नहीं की गई और वहां पर्यटकों का टोटा बना रहता है। उसके अलावा वहां साल 2019 में सीडीवी वायरस के चलते शेरनी सुजेन की मौत हो गई थी। उसके बाद शेर कैलाश और तेजस भी चल बसे। जिसके बाद सफारी बंद रही। जबकि उदयपुर में स्थिति उलट है। यहां बायो पार्क में साल 2015 में शेर लाए गए। जिनमें से एक शेर की मौत हो गई थी, जबकि बाकी सभी स्वस्थ हैं। सज्जनगढ़ तक पर्यटकों की पहुंच होने से आमतौर पर उदयपुर में हर साल बारह लाख से अधिक देश—विदेश के पर्यटक उदयपुर आते हैं।
2023-08-01