LIC ADO Prelims 2023:फेज 1 परीक्षा 12 मार्च को

Share:-

LIC ADO Prelims 2023:मोबाइल, कैलकुलेटर और स्मार्ट वॉच जैसी चीजें ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रशिक्षु विकास अधिकारी (एडीओ) के 9294 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फेज 1 एग्जाम का आयोजन किया जाना है। निगम द्वारा एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स 2023 का आयोजन 12 मार्च को किया जाएगा।

एलआईसी ने उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। इसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, licindia.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जाम पैटर्न

एलआईसी द्वारा जारी एडीओ भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम एक घंटे की होगी।इसमें रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज के 35, 35 और 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों की भाषा हिंदी और इंग्लिश (भाषा प्रश्नों को छोड़कर) में होगी।

हर प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रीलिम्स एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रीलिम्स में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

एलआईसी द्वारा तय UFM नियम

  • परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों या प्रतिबंधित साधनों का प्रयोग, किसी और के स्थान पर परीक्षा देना, परीक्षा कक्ष में दुर्व्यवहार करना, उम्मीदवारों के लिए अनुचित साधन का प्रयोग करना आदि UFM नियमों के तहत आते हैं। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा सकती है।
  • परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, हेडफोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध होगा।
  • उम्मीदवारों को प्रतिबंधित वस्तुए सेंटर पर नहीं लेकर जानी चाहिए, क्योंकि इन्हें रखने की व्यवस्था नहीं होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *