जयपुर, 3 अप्रैल (विशेष संवाददाता): भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष बने राजेंद्र सिंह राठौड़ नया दायित्व मिलते ही रविवार को दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात कर उनसे मार्ग दर्शन लिया उनके साथ राठौड़ के बेटे पराक्रम सिंह भी साथ रहे। राठौड़ को नई जिम्मेदारी देने पर उन्होंने शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर उनका आभार जताया और पूरी निष्ठा के साथ काम करने का आश्वासन भी दिया। राठौड़ ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा केंद्रीय श्रम व रोजगार तथा वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल से शिष्टाचार मुलाकात की और प्रदेश के कई मुद्दों पर बातचीत भी की। इसके बाद उन्होंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से भी मुलाकत की और उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी। राठौड़ ने नई जिम्मेदारी देने पर शीर्ष नेताओं को आश्वस्त किया कि वह जिस प्रकार से अभी तक पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा से काम कर रहे थे उसी प्रकार वह आगे भी करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के कई मुद्दों के साथ ही आगामी चुनाव को लेकर भी विस्तार से चर्चा की।
2023-04-04