ललित सोनी मिस्टर, कृष्णा पालीवाल मिस फ्रेसर चुनी
उदयपुर, 13 मई(ब्यूरो)। राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विद्यार्थियों की ओर से महाविद्यालय के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम रिद्म 2023 आयोजित हुआ। कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने समूह नृत्य नाटिका, देश भक्ति गीत, राजस्थानी नृत्य, शिव ताण्डव, एकल नृत्य, गायन, समूह नृत्य राजस्थानी घूमर व गुजरात का गरबा डांस कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने रिमिक्स गानों पर भी नृत्य की प्रस्तुतियां दी। निर्णायक की भूमिका डाॅ. कल्पेश निकावत, डाॅ. आशुतोष पिललिया ने निभाई। जिसमें युवराज सिंह प्रथम, असमा, ऋषि सोनी द्वितिय रनरअप रहे। समारोह में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले एवं महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
ललित सोनी को मिस्टर, कृष्णा पालीवाल मिस फ्रेसर का ताज पहनाते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दनराय नागर कहा कहते थे कि जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा की अलख नहीं पहुंचेगी तब तक हमारी शिक्षा अधूरी हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृति को मानव बनाता है लेकिन आगे जाकर संस्कृति मानव को मानवता सिखाती है।