– बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सांसद सिंह ने कलेक्टर एसपी से की वार्ता, जताया रोष
बारां, 23 सितम्बर। गत शुक्रवार को बारां जिले के मांगरोल में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओं पर मंत्री के दबाव में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के विरोध में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान ज्ञापन देने जाने की बात पर पुलिस अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्त्ताओं के बीच तीखी नोक- झोंक हुई। जिसके बाद कार्यकर्त्ताओं ने पुलिस पर मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। बाद में जिलाध्यक्ष मीणा की अगुवाई में पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, अंता प्रधान प्रखर कौशल, भाजपा नेता राकेश जैन, पीयूष विजय, दिलीप मीणा, चंद्रशेखर बोहरा, जयेश गालव, विष्णु गौत्तम, प्रदीप मेरोठा, प्रशांत विजयवर्गीय, रोहित नंदवाना, निशान्त तिवारी का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचा।
इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह ने बारां कलेक्टर व एसपी से दूरभाष पर वार्ता कर रोष जताया।
कलेक्ट्रेट पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आमजन को सुरक्षा देने के बजाए बारां पुलिस स्थानीय मंत्री के इशारे पर नाच रही है। शुक्रवार को मांगरोल में कांग्रेस नेता द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्त्ताओं को रिवाल्वर दिखाई, जिसके बाद उसका विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठियां भांजी गई।
जिलाध्यक्ष मीणा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के दौरान जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के समक्ष जिले के हालातों पर आक्रोश जताया। मांगरोल नगर अध्यक्ष पीयूष विजय, देहात अध्यक्ष दिलीप मीणा ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही बची है। हत्याएं, चाकूबाजी, बलात्कार, तस्करी, लूट व चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। हाल ही में सारथल के पास तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। इससे पूर्व बदमाशों द्वारा मांगरोल थाने के बाहर पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया गया। अंता में कुछ माह पूर्व हुई पुजारी की हत्या के बाद माली समाज के एक युवक की चाकूबाजी के बाद हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कहा कि मंत्री के संरक्षण में हो रहे अवैध खनन से कई निर्दोषों की जाने जा चुकी है। कार्यकर्त्ताओं ने ज्ञापन देकर मांगरोल प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने, लाठीचार्ज में दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने, पुलिस के सामने हथियार व लाठियां लहराने वाले बदमाशों पर कार्यवाही करने की मांग की।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद गर्ग, जिला महामंत्री हरगोविंद जैन, पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल व ललित मीणा, पूर्व जिलाप्रमुख नंदलाल सुमन, उपजिला प्रमुख छीतरलाल पालरिया, प्रधान प्रखर कौशल, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, गिरीश गुप्ता, मांगरोल शहर अध्यक्ष पीयूष विजय, देहात अध्यक्ष दिलीप मीणा, सीसवाली मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर बोहरा, जिप सदस्य रितिक सुमन, महेन्द्र रिंझिया, जगदीश मेघवाल, जिला मंत्री प्रशांत विजय, रोहित नंदवाना, अजय गुप्ता, प्रदीप मेरोठा, भाजपा नेता जयेश गालव, विष्णु गौतम, बद्रीप्रसाद मेघवाल, योगेश राजौरा, दिलीप शाक्यवाल, सुनील यादव, योगेश गौतम, धीरज नागर, विजय पिपलानी, सतेन्द्र गौतम, शिवराज महावर, मनोज यादव सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
2023-09-23