भूमि विवाद में चचेरे भाई की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी पकड़ा

Share:-

उदयपुर, 05 सितम्बर(ब्यूरो): जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र के पांडीबोर गांव में 18 साल के युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। मंगलवार को अदालत में पेश तीनों आरोपियों में से दो को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि अपचारी बालक को संप्रेषण गृह भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को भूमि विवाद को लेकर पांडीबोर गांव में दो सगे भाइयों के पुत्रों के बीच विवाद हो गया था। हितेश पिता चुनाराम, मदन पिता चुनाराम, श्रवण पिता चूनाराम, रेशमाराम, शैतान, गुटखा, जगा व इनके परिवारजनों ने रतनलाल पिता नंदा गरासिया, उसके भाई अमराराम, दल्ला और मुकेश हमला कर दिया था। जिसमें 18 वर्षीय मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे मरा समझकर हमलावर भाग निकले थे। सूचना मिलने पर बेकरिया थाना पुलिस ने घायल मुकेश को बेकरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया था। जहां सोमवार रात उपचार के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया। इस मामले में रतनलाल की शिकायत पर बेकरिया थाना पुलिस पहले से दर्ज जानलेवा हमले के मामले में हत्या की धारा और जोड़ी। मंगलवार अलसुबह पुलिस ने मुख्य आरोपियों में शामिल हितेश पिता चूनाराम, रेशमा पिता जोताराम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को डिटेन किया था। आरोपी हितेश और रेशमाराम को मुख्य न्यायिक एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। जिन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बाल अपचारी को किशोर न्यायालय में पेश किए जाने के बाद संप्रेषण भेज दिया गया। बेकरिया थानाधिकारी प्रभूसिंह चुण्डावत का कहना है कि अन्य आरोपियों को संबंध में रिमांड पर लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *