कोटा 19 अप्रेल।: नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा बुधवार को ग्राम नान्ता में कुंदकुंद योजना के निकट न्यास की लगभग 44 बीघा जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने अतिक्रमण अभियान के लिए मौके पर यूआईटी के उपसचिव चन्दन दुबे को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। अतिक्रमण निरोधक दस्ते में पुलिस उपाधीक्षक यूआईटी आशीष भार्गव, सर्कल उपाधीक्षक शंकरलाल एवं कुन्हाड़ी, नयापुरा व भीमगंजमण्डी थाना का जाप्ता मौजूद रहा। नगर विकास न्यास द्वारा इस भूमि पर अल्प आय वर्ग के आवासों का निर्माण कराया जाएगा जिसमें चंबल कॉलोनी इलाके से विस्थापित किए जा रहे लोगों को पुनर्वासित करने के लिए आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। न्यास के दस्ते ने जेसीबी की सहायता से अस्थाई अतिक्रमणों को हटाकर मौके से अतिक्रमणों को बेदखल किया गया।
सचिव यूआईटी राजेश जोशी ने बताया कि विगत 21 मार्च को यहां पर कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण निरोधक दस्ते पर अतिक्रमणकारियो द्वारा पत्थरबाजी कर दी गई थी। जिसपर यूआईटी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा एफआईआर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था और वर्तमान में भी आरोपियों में से 8 आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं।
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा, रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी भूपेंद्रसिंह मय पुलिस आरएसी, न्यास के अधिशासी अभियंता ओपी दुबे, तहसीलदार राम कल्याण यादवेंद्र, आईएलआर मुरलीधर सहित दस्ते के सदस्य मौके पर मौजूद रहे।