Lalsot seat result कैबिनेट मंत्री परसादी को जनता ने किया गेट आउट

Share:-

– भाजपा प्रत्याशी रामविलाश मीणा ने 52091 मतों से परसादी को हराया
दौसा, 3 दिसंबर: राजस्थान में गहलोत सरकार के अनेक मंत्री चुनाव हार गए हैं। जिसमें कांग्रेस सरकार में कद्दावर मंत्री रहे परसादी लाल मीणा भी अपनी सीट नहीं बचा सके हैं। दौसा जिले के लालसोट विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी परसादीलाल मीणा बुरी तरह चुनाव हारे है। दौसा जिले में सबसे बड़ी हार परसादी लाल मीणा की हुई है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के रामविलास मीणा ने 52091 मतों से हराया है। परसादी लाल मीणा लालसोट से छह बार विधायक रह चुके हैं और सातवीं बार विधायक बनने के लिए उन्होंने नामांकन किया था लेकिन भाजपा के रामविलास मीणा ने उन्हें ब्रेक दिया है और चुनाव हरा दिया है। रामविलास मीणा लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लालसोट सीट से मैदान में थे। पिछली बार परसादी लाल मीणा ने चुनाव उन्हें हार दिया था लेकिन इस बार रामविलास मीणा जीतने में कामयाब हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामबिलास मीणा को 1,10,335 मत मिले हैं वहीं कांग्रेस के परसादी लाल मीणा को 58244 मत मिले हैं। जीत के बाद नव निर्वाचित विधायक रामविलास मीणा ने कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत है उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से लालसोट की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी और कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब थी साथ ही लालसोट के विधायक और मंत्री सत्ता के नशे में इतने चूर थे की जनता को गेट आउट बोलकर भगा देते थे।ऐसे में जनता ने अब उन्हें विधायकी से गेट आउट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *