जनसभा के बाद सीएम अशोक गहलोत ने लालसोट में मीडिया से बात
सीएम गहलोत ने कहा- कांग्रेस कर रही है सकारात्मक कैंपेन जबकि भाजपा कर रही है नेगेटिव कैंपेन
बीजेपी कितने ही भड़काने वाले मुद्दे लाये लेकिन वह सकारात्मक कैंपेन से ही लड़ रहे है चुनाव
भाजपा वाले हमारे काम और स्कीमों के बारे में नहीं बोल रहे और ना ही आलोचना कर रहे बल्कि भड़काने वाले राग अलाप रहे हैं जो लोकतंत्र में ठीक नहीं है
1998 के चुनाव परिणाम के आधार कहा था मिशन 156 टारगेट
लोकतंत्र में जनता होती है माई-बाप, ऐसे में जनता ने तय किया है कि राजस्थान में रिपीट होगी सरकार
दौसा, 18 नवंबर(संतोष तिवाड़ी): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दौसा के लालसोट में पहुंचे और यहां कांग्रेस प्रत्याशी व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार ने पिछले 5 वर्षों में बेहतरीन काम किया है और अनेक योजना भी लेकर आई है साथ ही नए कानून पास किए हैं ऐसे में इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने कामों, स्कीमो व गारंटियों के आधार पर जनता के बीच वोट मांग रही है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सकारात्मक कैंपेन कर रही है जबकि भाजपा नकारात्मक कैंपिंग कर रही है उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि भाजपा के नेता कांग्रेस सरकार के द्वारा गए कराए गए कार्यों, स्किमो, नए कानूनों और गारंटीयों की आलोचना करते या कमियां बताते ताकि उनमें सुधार किया जा सकता था लेकिन भाजपा के नेताओं ने भड़काने वाला राग अलापने का काम किया है जो लोकतंत्र में ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कितने ही भड़काने वाले मुद्दे लाइन लेकिन वे सकारात्मक कैंपेन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और पिछले 5 साल में किए गए विकास कार्यों के आधार पर ही जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1998 में कांग्रेस पार्टी को 156 सीटें मिली थी इसी आधार पर राजस्थान में मिशन 156 रखा गया था। लोकतंत्र में जनता में माई-बाप होती है ऐसे में राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है कि सरकार को रिपीट करना होगा।