जयपुर, दिनांक 25 जुलाई, 2023
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवम् पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. अरुण चतुर्वेदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है की वे प्रदेश की जनता को लाल डायरी का सत्य बताए।
उन्होंने कहा कि जनता को सत्य जानने का अधिकार है। गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने जिस प्रकार का बयान जारी कर लाल डायरी गायब कर गहलोत सरकार को बचाने की बात कही है वह काग्रेस सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है, इसलिए मुख्यमंत्री को इस मामले पर राज्य की जनता को स्पष्टीकरण देना चाहिए। साथ ही डॉ. चतुर्वेदी ने केन्द्रीय व राज्य स्तरीय समस्त जांच एजेंसियों से भी मांग की है की सरकार में शामिल कोई मंत्री भ्रष्ट आचरण से सरकार को बचाने की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रहा है तो जांच एजेंसियों को चाहिए कि वह तत्काल राजेन्द्र गुढ़ा को तलब कर लाल डायरी के संदर्भ में बयान दर्ज करें, ताकि जनता सच को जान सके।
भाजपा नेता डा. अरूण चतुर्वेदी ने कहा है राज्य की कांग्रेस सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। या तो मुख्यमंत्री नैतिकता के नाम पर स्वयं त्याग पत्र दे या फिर कांग्रेस हाईकमान जनता को विश्वास में लेने के लिए स्वयं ही मुख्यमंत्री से त्याग पत्र मांगे।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा है की गहलोत सरकार को बचाने वाले बसपा से कांग्रेस में आकर मंत्री पद पाने वाले राजेंद्र गुढ़ा ने कहा है की मुख्यमंत्री ने उनसे कहा था कि लाल डायरी लेकर आओ और उन्होंने भारी सुरक्षा के बीच लाल डायरी लाकर सबूत नष्ट करने की बात कहकर स्वयं ही अपराध में शामिल होना भी स्वीकारा है इसलिए यह मामला उच्च स्तरीय जांच की श्रेणी में आता है।