सितंबर में तीसरी बार ओवरफ्लो हुआ फतहसागर

Share:-

उदयपुर, 21 सितम्बर(ब्यूरो): लगातार हुई अच्छी बारिश के चलते सितम्बर महीने में तीसरी बार फतहसागर झील ओवरफ्लो हो गई। गुरुवार को उसके चारों गेट दो—दो इंच खोले गए। यह पहला मौका है जब एक महीने के अंदर तीसरी बार उदयपुर की झील लबालब होकर ओवरफ्लो हुई है।
उदयपुर की सभी झीलें लबालब
पानी की आवक से उदयपुर एवं नजदीकी उदयसागर तथा बड़ी झील लबालब हैं। स्वरूपसागर झील पिछले कुछ दिनों से ओवरफ्लो चल रही है और उसके दो गेट दो-दो इंच तक खोले हुए हैं। जहां से हर दिन 80 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गुरुवार को फतहसागर झील के भी चार गेट में दो-दो इंच तक खोले गए हैं और इससे 95 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। फतहसागर के गेट खुलने की सूचना पर बड़ी संख्या में शहरवासी मौके पर पहुंचे और गेट से छलकती जलराशि को देखकर रोमांचित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *