उदयपुर,7 अप्रैल (ब्यूरो)। लेकसिटी ओपन अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को हुआ। इसमें शहर के 75 बालक—बालिका हिस्सा ले रहे हैं
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में लेकसिटी ओपन अंडर 17 बालक व बालिका आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता सेक्टर 4 स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में शुरू हुई। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि पहले दिन हुए चक्रों में बालिका वर्ग में कियाना परिहार ने प्रतिष्ठा जारोली, भव्य महेश्वरी ने रिद्धि श्री, चाबी माहेश्वरी ने मीनल पालीवाल, गीत विरानी ने तमन्ना गुप्ता, किंजल जैन ने सांची जैन, विहाना कोठारी ने अक्षिता चंदवानी, खूष्मिता पालीवाल ने पारसी जैन, मोनिशाका साहू ने किंजल जैन, को हराकर बढ़त बनाई इसी प्रकार बालक वर्ग में सीकर कर्ण ने दिव्य राजपाल, तुषार डामोर ने ध्वज राज सिंह, युवल परमार ने गगन दक, मितास साहू ने हर्ष, दर्श राठी ने मैदान जैन, अमेय जैन ने नैतिक जैन, जयनील परमार ने नक्श माली, ईश्वर सिंह राजपुरोहित ने नीलाक्स दया को हराकर बढ़त बनाई
प्रतियोगिता का अगला चक्र रविवार को प्रातः 9:30 बजे खेला जाएगा प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्वति से 6 चक्रो में खेली जाएगी। तीन चक्र रविवार 9 अप्रैल को खेले जाएंगे । चेस इन लेकसिटी संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि प्रत्येक वर्ग मैं प्रथम 15 स्थान प्राप्त खिलाड़ी को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी शेष सभी शातिरों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।