न्यूयॉर्क, 23 अप्रैल : अमरीका के इंडियाना की एक झील में तैरते हुए डूबकर 2 भारतीय छात्रों की मौत हो गई। सिद्धांत शाह (19) और आर्यन वैद्य (20) गत 15 अप्रैल को अपने मित्रों के साथ इंडियानापोलिस से लगभग 102 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित मोनरो झील में तैराकी के लिए गए थे लेकिन वे पानी से बाहर नहीं आए।
जांचकत्र्ताओं ने बताया कि 2 दिन तक गहन तलाशी अभियान के बाद गोताखोरों ने सतह से 18 फुट नीचे उनके शव बरामद किए। दोनों इंडियाना विश्वविद्यालय के ‘केली स्कूल ऑफ बिजनैस’ के छात्र थे।
2023-04-24