कोटा 31 अगस्त :कोटा व्यापार महासंघ के तत्वाधान में आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन छावनी स्थित माहेश्वरी जलसा होटल पर किया गया।पत्रकार वार्ता में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल अध्यक्ष अमित सिंघल सचिव अक्षय सिंह कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल सचिव पंकज जैन चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला सचिव अशोक लड्डा पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा कोटा डिस्ट्रिक सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के सचिव अनिल अग्रवाल न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा कोरल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवनेश लाहोटी सहित कई हॉस्टल व्यवसायी मौजूद थे ।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पिछले दिनों शहर में हुई बच्चो की आत्महत्या को लेकर कोटा शहर की छवि को बदनाम किया जा रहा है कोटा शहर के सभी वर्गों को कटघरे में खड़ा करके कोटा के बारे में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जो समझ से परे है यह कोटा शहर जिसने पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित कर कोटा को पूरे देश में शैक्षणिक नगरी के रूप में स्थापित किया है जिसके फल स्वरुप आज कोटा में 2 लाख से अधिक विद्यार्थी यहां रहकर कोचिंग कर रहे हैं जिनके रहने की संपूर्ण व्यवस्था उच्च दर्जे की है हॉस्टल एवं पी जी द्वारा विद्यार्थियों का विशेष ध्यान रखा जाता है साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से भी कोटा ने अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है पिछले 15 दिनों से जो कोटा को बदनाम करने के प्रयास किया जा रहे हैं उसके पीछे कोटा की अर्थव्यवस्था और रोजगार को छीनने की साजिश की जा रही है करीब 5 लाख लोगों का रोजगार एवं पूरी कोटा की अर्थव्यवस्था इसी पर टिकी हुई है यह मुकाम यहां के सभी वर्गों के प्रयासों से संभव हो पाया है विद्यार्थियों की आत्महत्या निश्चित ही एक दुखद पहलू है जिसे रोकने के लिए सभी स्तरों पर जिसमें जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन कोचिंग संस्थान हॉस्टल व्यवसाय व्यापारी उद्यमी प्रयासरत है। लेकिन जिस ढंग से इसे प्रचारित किया जा रहा है और कोटा को राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम किया जा रहा है जिससे कोटा की छवि को गहरा आघात लगा है जबकि ऐसा या कुछ भी नहीं है यह राष्ट्रीय स्तर पर कोटा को नुकसान पहुंचा रहे हैं और यहां की कोचिंग को बदनाम करके यहा आने वाले भारी तादाद में कोचिंग विद्यार्थियों को दूसरी तरफ विमुख करना इनका मुख्य उद्देश्य है। कोटा व्यापार महासंघ एवं कोटा के सभी वर्गों को इस साजिश को नाकाम करने के लिए एवं फेलाये जा रहे भ्रामक प्रचार को निराधार साबित करने के लिए कोटा के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए ।
दी एस एस आई एसो 0 के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने बताया कि कोटा देश के सबसे उच्च स्तर की शैक्षिक नगरी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि बनाए हुए हैं जिसके लिए यहां के सभी वर्गों का अथक प्रयास रहा है एवं सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहा है यहां के कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों का देश के प्रसिद्ध आईआईटी कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज में दाखिला हुआ है साथ ही अन्य राज्यों की अपेक्षा कोटा में 2020-21 में जो आत्महत्याओ के मामले हुए हैं उन की दर मे 4% की बढ़ोतरी है जबकि तेलंगाना में इस वर्ष 26.2 % उत्तर प्रदेश में 23.5% पांडिचेरी में 23.5 % मध्य प्रदेश में 14.5% केरल में 12.9% तमिलनाडु में 12.1% एवं महाराष्ट्र में 11.5% मणिपुर में 11.4% की प्रति वर्ष वृद्धि हुई है जबकि राजस्थान में मात्र 4% की वृद्धि है जबकि कोटा में 2 लाख विद्यार्थियों में अध्ययनरत है हम सबको मिलकर इन आत्महत्याओ को रोकने के लिए सभी मोर्चो पर प्रयास करने होंगे । सिस्टम में किसी भी प्रकार का बदलाव करने से बच्चों पर दबाव एवं आत्महत्या को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाएंगे लेकिन जिस तरह से कोटा शहर को बदनाम किया जा रहा है ऐसा कोई कारण नहीं दिख रहा है किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं के कारण बच्चों द्वारा आत्महत्या की जा रही है ।
बैठक में कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल सचिव पंकज जैन चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला सचिव अशोक लडडा कोटा डिस्टिक सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के सचिव अनिल अग्रवाल कोरल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्षअशोक लोढ़ा ने संयुक्त बयान देकर कहा कि हमारे द्वारा हॉस्टल में रहने वाले बच्चों की समस्याओं को लेकर हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा समझौता समितियां का गठन किया गया है एवं हॉस्टलों की वार्डेनों एवं स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही सप्ताह में एक दिन हॉस्टल में सभी बच्चों को एकत्रित करके उनके साथ वार्तालाप किया जाता है और प्रति दिन तीन बार बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने के साथ-साथ हर बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका तुरंत निराकरण के प्रयास भी किया जा रहे हैं साथ ही हॉस्टल एसोसियेशन द्वारा एक निगरानी कमेटी का भी गठन किया गया है जो हर हॉस्टल में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेती है और वहां होने वाली कमियों को हॉस्टल व्यवसाई द्वारा दुरुस्त करने के बारे में निर्देश देगी साथ ही जो कोटा शहर को बदनाम करने की साजिश की जा रही है उसके लिए सभी वक्ताओं ने कहा कि पहले भी कोटा शहर मे एक कोचिंग संस्थान द्वारा दूसरे कोचिंग संस्थान के लिए पूरे देश में अपने हितों के लिए कोटा को आत्महत्याओ के शहर के रूप में पूरे देश में पोस्टर लगाए गए थे जिसके खिलाफ कोटा व्यापार महासंघ ने भारी विरोध दर्ज करवाकर उस संस्थान के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज करवाया था कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी ने वर्तमान में चल रहे इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों समाज सेवी संस्थाओं से आग्रह किया है की कोटा की छवि को खराब करने वाले तत्वों को मुंह तोड़ जवाब दें एवं वास्तविक स्थिति जाने बिना किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार न करे कोटा शहर के बारे मे ऐसी कोई वार्ता नहीं करें जो वास्तविकता से परे हो और कोटा के हितों के पीछे कुठाराघात कर रही हो ऐसा करने से हम हमारे शहर को ही बदनाम एवं नुकसान करेंगे क्योंकि ऐसे भ्रामक प्रचार से ही हमारे शहर के वाशिदों ने भ्रमित कर दिया जिसको पूरे देश में प्रचार किया जा रहा है ऐसी स्थिति बाहर रहने वालों की कोटा शहर के प्रति गलत धारणा बनने से कैसे रोका जा सकता है ।
2023-08-31