कोटा 19 दिसंबर :। 1971 में भारत—पाकिस्तान युद्ध में शहीद सेनानियों के सम्मान में जैसलमेर में आयोजित 160 किलोमीटर की “द हेल रेस” में कोटा के 9 धावकों ने हिस्सा लिया।
कोटा के भूतपूर्व सैनिक शाक्ति सिंह ने बताया कि जैसलमेर में आयोजित “द हेल रेस” जो कि इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर आशुतोर होते हुए रामगढ़ से लोंगेवाला बॉर्डर पर खत्म हुई ।उन्होने 160 किलोमीटर दौड़कर रेस में चौथा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता देश के करीबन 320 धावको बॉर्डर रेस में भाग लिया। कोटा के 9 धावक इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने।
यह रन 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की स्मृति और सेनानियों के सम्मान मे आयोजित दौड़ 160 किमी,100 किमी और 50 किमी श्रेणी में आयोजित की गई। 160 किमी में प्रथम स्थान उतराखण्ड के विनय शाह के नाम 16 घंटे 22 मिनट में रहा कोटा के शक्ति सिंह हाडा ने 160 किलोमीटर 18 घंटे 17 मिनट में पूरे किए और चौथा स्थान प्राप्त किया । वे पिछले 6 महीने से इस रेस की तैयारी कर रहे थे।कोटा के जय लक्षवानी ने 160 किलोमीटर 23 घंटा 49 मिनट ,मोहित सिंह ने 23 घंटे 49 मिनट ,राजुल रस्तोगी ने 26 घंटे 29 मिनट तथा मनीष चित्तौड़ा,सत्यनारायण मालव , उमाकांत शर्मा ,विपिन, रवि ने 50 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया और कोटा का नाम रोशन किया। हाडा ने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य शहीदो को नमन व स्वास्थ्य की प्रति जागरूकता लाना था।