कोटा 18 सितम्बर । चम्बल नदी के ऊपरी क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। इससे चम्बल के चारों बांधाें में पानी की जबर्दस्त आवक हो रही है। सोमवार शाम को कोटा बैराज के 11 गेट खोलकर 1 लाख 45 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी है। चम्बल नदी पर रिवर फ्रन्ट बनने के बाद पहली बार 11 गेट खोलकर इतना पानी छोड़ा जा रहा है।
जवाहर सागर से 1 लाख 22 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। आवक बढ़ती है तो और खोले जाने की संभावना है। उधर कोटा में शाम साढे पांच बजे तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। गांधी सागर बांध का जल स्तर 1312 फीट के मुकाबले 1310.10 फीट पहुंच गया है। अब जितना भी पानी गांधी सागर में आएगा, उसको डिस्चार्ज किया जाएगा। आवक 279169 क्यूसेक की हो रही है। हैं। राणा प्रताप सागर बांध के 5 गेट खोल रखे हैं। कोटा और झालावाड़ जिले में कालीसिंध नदी उफान पर है।
यह भरेगा पानी
शाम सात बजे कोटा बैराज से ढाई लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जाएगी। इससे नयापुरा रोडवेज बस स्टैण्ड, चम्बल का पानी मथुराधीश जी के घाट के पास माताजी के द्वार के मध्य में, जामा मजिस्द के पास, शवदाह घाट के पास जनाना घाट के सामने आदि क्षेत्रों में पानी आएगा। इसलिए रात को मकान खाली कराए जा सकते हैं। नगर निगम, आपदा राहत टीमों को मौके पर रवाना कर दिया है।