जोधपुर। शहर के लाइसेंसधारी शराब कारोबारियों ने शनिवार को आबकारी विभाग और कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने आबकारी विभाग पर पड़त दुकानें उठाने को लेकर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री और आबकारी आयुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपे।
शराब कारोबारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में जो शराब की दुकानें जमा पूंजी को राजसात करवाते हुए छोड़ी थी उन दुकानों को आबकारी विभाग द्वारा वापस लेने का दबाव डालकर परेशान किया जा रहा है। विभाग की बात नहीं मानने पर मौजूदा शराब दुकानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में जो दुकानें हम चला रहे है उनकी वार्षिक गारंटी भी बहुत ज्यादा है। कोरोनाकाल के बाद शराब की बिक्री में भारी गिरावट आई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर लाइसेंसधारी दुकानदारों को पड़त दुकानें चलाने के लिए मजबूर किया गया तो वे अपनी दुकानें बंद कर चाबियां सौंप देंगे और जयपुर में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
2023-04-15