कोयला मंत्री बोले राजस्थान के मुख्यमंत्री बोल रहे झूठ, केन्द्र ने नहीं बढ़ाए कोयले के दाम

Share:-

कहा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आपस में नहीं बन रही और जनता भोग रही दुख
उदयपुर, 24 अगस्त(ब्यूरो): केन्द्रीय कोयला मंत्री एवं राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी का कहना है कि कोयले के दाम केंद्र सरकार ने नहीं बढ़ाए, राजस्थान के मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में एक ही पार्टी की सरकार होते हुए भी उनकी आपस में नहीं बन रही। जिसका दुख आम जनता भोग रही है। डूंगरपुर में परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर उदयपुर आए जोशी गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री जोशी ने राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सच्चाई यह है कि देश में थर्मल कोल के दाम स्थित चल रहे हैं। केन्द्र सरकार ने राजस्थान सरकार का कोयला भी कम नहीं किया।
अवैध माइनिंग में राजस्थान के विधायक-मंत्री सभी शामिल
कोयला मंत्री जोशी कानून व्यवस्था से लेकर अवैध माइनिंग पर राजस्थान सरकार को कोसते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से अवैध माइनिंग के ट्रासपोर्टेशन में सभी मंत्री-एमएलए शामिल हैं। राजस्थान में माइनिंग माफिया में कानून का डर तक नहीं है। राजस्थान की बिगड़ी कानून व्यवस्था को गिनाते हुए बोले कि गहलोत सरकार महिलाओं के ऊपर अत्याचार व दुष्कर्म के मामले में नंबर वन पर है। उन्होंने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भी पुलिस पर सवाल उठाए और कहा कि कानून व्यवस्था राजस्थान की बिगड़ी हुई और सरकार झूठे वादे कर रही है। ऐसे में पुलिस असहाय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में काननू व्यवस्था, करप्शन, पेपर लीक, महिला अत्याचार और दुष्कर्म के मुद्दे पर भाजपा आवाज उठाती रहेगी।
गहलोत की घोषणा चुनावी वादे
केन्द्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि राजस्थान में सरकार फ्री की घोषणाएं सिर्फ और सिर्फ कोरे चुनावी वादे हैं। ये घोषणाएं बाद में लागू होने वाली नहीं है। झूठे वादे करना और करप्शन करना कांग्रेस के खून में है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी पर कहा कि यह बहुत पुराना केस है।
चार जिलों के भाजपा नेताओं की बैठक ली
जोशी ने डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पर भाजपा की प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर 4 जिलों के भाजपा नेताओं की बैठक ली। जिसमें तैयारियों व रोडमैप पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम से भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रस्तावित है। जिसका शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *