भीलवाड़ा। कोटड़ी थाना इलाके में नाबालिग लड़की को गैंगरेप के बाद कोयला भट्टी में झौंक देने के मामले में फरार किशोरी को पुलिस ने निरुद्ध कर लिया। पुलिस की माने तो अब तक जो नाम सामने आये, वो सभी 11 लोग पकड़े जा चुके हैं। फिल्हाल मामले में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे आरोपितों से पूछताछ जारी है।
डीएसपी कोटड़ी, श्यामसुंदार विश्नौई ने बताया कि कोटडी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक किशोरी की गैंगरेप के बाद कोयला भट्टी में झौक कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपित सहित 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारी को डिटेन कर लिया था। किया था। इसी मामले में एक नाबालिग किशोरी फरार चल रही थी, उसे भी निरुद्ध कर लिया गया।
डीएसपी ने बताया कि इस नाबालिग पर भी हत्या व गैंगरेप की शिकार किशोरी के शव को खुर्दबुर्द करने का आरोप है। उधर, पुलिस का कहना है कि अब तक इस वारदात में 11 लोगों के नाम सामने आये थे। इन सभी को पकड़ा जा चुका है। इनमें तीन नाबालिग और आठ अन्य आरोपित शामिल हैं।
2023-08-11