भीलवाड़ा । कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर पर सेवानिवृत्ति से ठीक पहले निलंबन की गाज गिर गई। कोटड़ी में नाबालिग की गैंगरेप के बाद हत्या कर शव भट्टी में झोंक देने के मामले में कथित लापरवाही पर उन्हें अजमेर रेंजआईजी लता मनोजकुमार ने निलंबित किया गया। हालांकि आदेश में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किया जाना प्रस्तावित बताया गया है। इनके साथ ही दो कांस्टेबलों को भी लाइन हाजिर किया गया है।
खास बात यह है कि थानेदार गुर्जर का इसी महिने 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सेवानिवृत्ति से ठीक पहले उन पर यह गाज गिरी है।
इसी मामले में वारदात वाले दिन कोटड़ी थाने में संतरी पहरे पर मौजूद सिपाही अशोक और वारदातस्थल वाले इलाके के बीट कांस्टेबल नैतराम को शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। दोनों को लाइन में रवाना करने के आदेश पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कोटड़ी थाने को दिये हैं।
2023-08-05