हमला आदिवासी दिवस पर नांगल प्यारीवास में उमड़े आदिवासी
पाण्डाल भरे, हर जगह आदिवासी ही आदिवासी आए नजर
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में हुआ आदिवासी महोत्सव
किरोड़ी बोले दौसा का कार्यक्रम राजनीति से परे, इसमें आदिवासियों की कला व संस्कृति का हुआ है संगम
मनगढ़ में कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस ने आदिवासियों को पार्टी में बांटने का किया है प्रयास
कांग्रेस के राज में आदिवासी रहे हैं शोषित और पीड़ित
दौसा, 9 अगस्त (संतोष तिवाड़ी): आज आदिवासी दिवस है और आदिवासी दिवस पर राजस्थान में एक और जहां कांग्रेस ने बांसवाड़ा के मानगढ़ में हल्ला बोला तो वहीं भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा के नांगल प्यारी वास में हुंकार भरी। दौसा के नांगल प्यारी वास में आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान आदिवासी कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम भी पेश किए गए। राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा दिल्ली से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान टिटौली टोल प्लाजा से वे बैलगाड़ी में सवार हुए और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। इस कार्यक्रम को पूरी तरह आदिवासी लुक देने की कोशिश की गई साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि दौसा का नांगल प्यारी वास का यह कार्यक्रम आदिवासियों को समर्पित है और आदिवासियों की कला व संस्कृति का संगम हो रहा है वहीं कांग्रेस आदिवासी दिवस में भी राजनीति कर रही है और इस दिवस राजनीति के रूप में मानगढ़ में कार्यक्रम आयोजित हुआ है जिसमें राहुल गांधी आए हैं। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि दौसा के नांगल प्यारी वास में पिछले 3 वर्षों से आदिवासी दिवस का कार्यक्रम हो आयोजित हो रहा है लेकिन कांग्रेस ने आदिवासियों को पार्टी में बांटने की कोशिश की है और इसीलिए मानगढ़ में कार्यक्रम करके राजनीतिक भाषण दिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में राजस्थान में आदिवासी पीड़ित और शोषित रहे हैं।
भीड़ को लेकर दौसा कूच के ऐलान से प्रशासन में हड़कंप
राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने आदिवासी महोत्सव में ऐलान किया की कार्यक्रम के पश्चात दौसा कलेक्टर को ज्ञापन देने जाएंगे। इसके लिए नांगल से दौसा तक पैदल कूच किया जाएगा। जैसे ही यह जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो जिला प्रशासन हरकत में आया और सुरक्षा इंतजामों में जुट गया। इस दौरान उन्होंने बड़ा गांव के समीप बेरीकेटिंग लगा दी तथा भारी पुलिस बल तैनात किया। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने लगे। इससे पूर्व उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को कार्यक्रम स्थल में भेजा। भारी भीड़ को देखते हुए राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कूच स्थगित कर दिया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को कार्यक्रम स्थल पर ज्ञापन सौंपा। जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।