– वारदात से पहले बाप-बेटे ने एक साथ पी थी शराब
सरदार शहर, 9 मई (ब्यूरो): चूरू जिले के सरदार शहर में सोमवार को एक बेटे द्वारा अपने पिता को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना में आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है पिता को जलाने से पहले आरोपी बेटे सोनू मेघवाल (25) ने विवाद को लेकर पिता लीलूराम (50) से मारपीट भी की थी। हैरानी की बात है कि आरोपी सोनू पिता को जलाने के बाद भी वही पर बैठा रहा। चचेरे भाई को कॉल कर बताया कि मैंने पिता को जला दिया है। इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि वारदात से पहले पिता-पुत्र दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। उसके बाद चिकन बनाकर साथ खाया। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि बेटे ने आपा खो दिया। उसने पहले अपने पिता के साथ मारपीट की उसके बाद केरोसिन छिडक़कर आग लगा दी।
इस मामले में धनपराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। उसने पुलिस को बताया कि लीलूराम उसका छोटा भाई था। वह बिजरासर गांव में और मैं खेत पर बच्चों के साथ रहता हूं। रविवार देर रात 1 बजे मेरे बेटे देवीलाल के पास सोनू का कॉल आया था। सोनू ने बताया कि मैंने केरोसिन छिडक़कर पिता को जला दिया है।