विजयनगर 9 अक्टूबर बिजयजगर पुलिस ने तीन दिनों पूर्व निकटवर्ती हनुतिया ग्राम में एक व्यक्ति की मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है । थाना सीआई दिनेश चौधरी ने बताया कि निकटवर्ती हनुतिया के कन्हैयालाल राठी के पुत्र मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता कन्हैया लाल के साथ उसके भतीजे ने रात्रि में मारपीट की एवं इस दौरान उसके पिता मारपीट से बचने के लिए छत पर गए जहां से मारपीट के दौरान गिर गए जिन्हें बिजयनगर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मनोज की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की एवं घटनास्थल का भौतिक सत्यापन कर तथ्य जुटाए व खून से सने कपड़े इत्यादि जप्त किये। सोमवार को हत्या के आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है व पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
2023-10-09