अजमेर २4 सितम्बर, (कासं)। तारागढ पहाडी के रास्ते पर जघन्य अज्ञात हत्या की वारदात का जिला पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि मंगलवार को तारागढ़ जाने वाले रास्ते के पास अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को बोरे में डालकर पहाड़ियों में फेंकने की घटना सामने आई थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई टीम द्वारा मौके पर डॉग स्कॉयड द्वारा मौके पर बिखरे खून के धब्बों से डॉग स्कॉयड के डॉग द्वारा बार बार पास ही बनी झुग्गी झोपड़ी की तरफ बैठा मोहम्मद जावीर की तरफ जाना व उसके पास जाकर रुक जाना व संदिग्ध को बार बार सूधने से शंका होने पर मोहम्मद जावीर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ कर अनुसंधान किया गया।
जिससे पूछताछ के दौरान रविवार की मध्य रात्री के समय आपस में कहा सुनी को लेकर गाली गलोच करने पर मृतक इस्लाम उर्फ इम्तेयाज को पास ही बनी दुकान की चबुतरी की पट्टी से दे गारा व गला दबाकर मार दिया। तत्पश्चात आरोपी व उसका दूसरा साथी एक बाबा दोनो ने मिलकर मृतक की पत्थरो से मारपीट कर हत्या कर मृतक की लाश को दो प्लास्टिक के कट्टों में बांधकर तारागढ़ के रास्ते से पहाड़ी की ढलान में झाडियों में नीचे की तरफ फेंक दिया। धानास्तर पर गठित टीमों ने मृतक की पहचान के लिये आस पास के हजारों लोगों झुग्गी झोपडियो में रहने वालो को फोटो दिखाकर व मृतक की बनी झुग्गी झोपड़ी में मिले कागजात व दस्तावेजों से मृतक इस्लाम उर्फ इम्तेयाज पुत्र अब्दुल सतार निवासी सिपाह इब्राहिमाबाद मज उत्तरप्रदेश के रूप में पहचान हुई है जिसके बारिशान से सम्पर्क किया जा रहा है, मृतक के वारिसान आने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
2023-09-27