झालावाड में नगर परिषद के सामने बडा बाजार में दूध लेने गये एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाश व एक बाल अपचारी डिटेन कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 28.09.2023 को सुबह 04 बजे करीब शहर झालावाड में नगर परिषद के सामने बडा बाजार में दूध लेने गये युवक पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से मारपीट कर भाग गये.
अज्ञात हमलावरो के बारे में जानकारी की जाकर कोतवाली पुलिस द्वारा स्पेशल टीम के सहयोग से घटना कारित करने वाले तीन बदमाश 1. लोकेश मेहरा उर्फ बिटटु पासा 2. धीरज बहादुर उर्फ हनी उर्फ नेपाली 3. राजेश मेरोठा उर्फ राजा व एक बाल अपचारी को बापर्दा डिटेन करने में सफलता अर्जित की है
विशेष टीम गठित :- अति० पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन मे वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा के सुपरवजिन में भूरी सिंह थानाधिकारी थाना कोतवाली झालावाड के नेतृत्व में विशेष टीमो का गठन किया गया.विशेष टीमों द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन किया.
बदमाशो की धरपकड़ हेतु त्वरित एक्शन प्लान तैयार कर वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश 1. लोकेश मेहरा उर्फ बिटटु पासा 2. धीरज बहादुर उर्फ हनी उर्फ नेपाली 3. राजेश मेरोठा उर्फ राजा व एक बाल अपचारी को बापर्दा डिटेन करने में सफलता अर्जित की है। घटना कारित करने के उद्देशयो व अन्य पहलुओ पर अनुसंधान किया जा रहा है ।
2023-09-30