बारां । पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि इस प्रकरण की घटना का खुलासा करने हेतु जिनेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन व राजेन्द्र मीणा पुलिस उप अधीक्षक के सुपरवीजन मे राजेश खटाना थानाधिकारी कोतवाली व अनुपम मिश्रा आरपीएस प्रोबे. के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनिकी अनुंसधान कर प्रकरण की घटना का खुलासा कर आरोपी राजेन्द्र मीणा उर्फ राजू मूंडला एवं रामकुंवार मीणा को देवपुरा के माल से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। मुलजिमान से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपीगणो ने अनुसंधान के दौरान बताया की हमने घटना में जिस हथियार का उपयोग किया है वह हथियार वर्ष 2014 में किसी हथियार तस्कर से खरीदा था।
अपराध का मोटिव- प्रकरण में आरोपी राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू मूण्डला ने उसी 05 बीघा जमीन का ऐग्रीमेन्ट अपने नाम करवा लिया जिस जमीन का एग्रीमेन्ट मृतक गौरव शर्मा के नाम था। आरोपी मृतक गौरव पर दबाव एंव भय से उस एग्रीमेन्ट को नष्ट कराना चाहता था, क्योकी वर्तमान मे यह जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर है जो करोडो की है। आरोपी ने रामकुंवार मीणा को भी इस जमीन मे से आधा बीघा जमीन देने का लालच देकर इस आपराधिक षडयन्त्र में शामिल कर इस वारदात को अंजाम दिया।
तरीका- ए-वारदात –
आरोपी राजेन्द्र मीणा ने जमीन के विवाद को लेकर गौरव शर्मा से निपटारा करने के लिए योजना बनाकर अपने मित्र रामकुंवार मीणा को राजसमन्द जिले से हथियार लेकर बुलाया। दोनो ने घटना के एक दिन पूर्व गौरव शर्मा को जमीन पर बुलाने व हत्या करने की योजना बनायी। योजना के अनुरूप गौरव को तलावडा रोड की जमीन पर बुलाया। लडाई झगडा होने पर गौरव शर्मा के सिर मे गोली मार दी जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
पुलिस टीम की उपलब्धी –
अपराधियो ने बहुत शातिर तरीके से अपने आपको बचाते हुये स्वंय का मोबाईल अपने घर पर रखकर कोटा ग्रामीण में देवपुरा के माल में अपने रिस्तेदारी मे छुप गये परन्तु पुलिस ने कडी से कडी जोडते हुऐ, आसूचना तंत्र एंव तकनीकि मदद से अपराधियो को खोज निकाला।
2023-06-09