झालावाड़ जिले के पुलिस थाना उन्हैल में अपहृता बालिका का मुकदमा दर्ज होने के महज 4 दिन में दस्यातब कर एक अपहरणकर्त्ता मुल्जिम बहादुर नाथ पुत्र रामनाथ उर्फ रामनारायण जाति नाथ उम्र 22 साल निवासी घसोई थाना सुवासरा जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश कोशुक्रवार को चिस्तीपुरा तिराहा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर द्वारा बताया कि थाना पुलिस थाना उन्हैल पर दिनांक 03.06.2023 को दर्ज प्रकरण संख्या 68 / 2023 धारा 363 भा.द.सं. में उन्हैल थाना क्षेत्र केएक गांव से अपहरण की गई नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने हेतु उन्हैल थानाधिकारी महेन्द्र यादव को थाने की पुलिस टीम गठनकर तलाश करने हेतु निर्देश फरमाये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड चिरंजी लाल मीना के निर्देशन मेंवृत्ताधिकारी वृत्त गंगधार ब्रज मोहन मीना पुलिस उप अधीक्षक के निकटतम सुपरविजन में थाना उन्हैल की टीम द्वारा प्रकरण दर्ज होनेके मात्र 4 दिन के भीतर ही नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर बालिका के बयान 164 द.प्र.सं. न्यायालय में लेखबद्व करवाये गये ।उक्त प्रकरण में अपहरणकर्त्ता मुलजिम बहादुर नाथ पुत्र रामनाथ उर्फ रामनारायण जाति नाथ उम्र 22 साल निवासी घसोई थानासुवासरा जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश की सरगर्मी से तलाश कर चिस्तीपुरा तिराहा से डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार करने में सफलताहासिल की गई है पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करने से आम जन में विश्वास एवं अपराधियों में भय वाली कहावत चरितार्थ हुई