पुलिस ने ईको गाडी सहित एक आरोपी को किया डिटेन
नैनवां,19 अप्रैल। उपखंड के देई थाना क्षेत्र के सादेङा व बांसी के बीच मंगलवार को गाडी सवार बदमाशो द्वारा बांसी निवासी शारीरिक शिक्षक महावीर जैन का फिरोती के लिए अपहरण कर जंगल में ले जाकर मारपीट किये जाने के विरोध मे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बांसी गांव में सङको पर उतरे कस्बे के लोगो ने बांसी कस्बे को पूर्ण रुप से बंद कर बूंदी नैनवा मार्ग को जाम लगाकर कर विरोध जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई, सूचना पर नैनवां तहसीलदार और देई थानाधिकारी ने जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों से जाम हटाने की समझाईस की वहीं जाम स्थल पर बैठे लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने मांग की , जिस पर देई थाना अधिकारी ने घटना में काम ली गई ईको गाडी ओर एक आरोपी को डिटेन करने और शाम तक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया,।कल शारीरिक शिक्षक महावीर जैन के साथ घटी फिरोती के लिए अपहरण कर मारपीट करने की घटना के चलते कस्बे के सभी लोगो में आक्रोश उत्पन हो जाने के कारण आज सुबह से ही कस्बे के दुकानदारो द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान नही खोले जाने से बांसी कस्बा आज सुबह से ही पूर्ण रुप से बंद है।इस दोरान बूंदी नैनवा मार्ग पर टेंट लगा कर धरने देकर रोङ जाम कर बैठ गये, ओर कस्बे के लोग शारीरिक शिक्षक महावीर जैन का फिरोती के लिए अपहरण करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है। जिस पर देई थाना अधिकारी ने लोगों को बताया कि वही पीङित शरीरिक शिक्षक महावीर जैन की रिपोर्ट पर कार सवार बदमाशो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही देई थाना पुलिस द्वारा कार सवार एक बदमाश को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त गाडी को जब्त कर लिया गया है।वही फरार चल रहे अन्य बदमाशो की तलाश की जा रही है।